Tanzil Ahmed Murder Case : Bijnor के तंजील अहमद के हत्यारों को मिली सजा | UP News |

2022-04-16 1

Tanzil Ahmed Murder Case : तंज़ील अहमद हत्याकांड राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) के अफसर तंजील अहमद और उनकी पत्नी की हत्या के आरोपित शातिर अपराधी मुनीर अहमद को शनिवार को बिजनौर की कोर्ट ने 10 साल की सजा और एक लाख का जुर्माना लगाया है. जबकि इसी मामले में उसके साथी रेहान को पांच साल की सजा और 50 हजार का जुर्माना की सजा सुनाई गई है. इसी के साथ अदालत ने तीन साथी गैंगस्टर आरोप से बरी कर दिए हैं. | UP News |
#UttarPradesh #Bijnor #TanzilAhmedMurderCase #UPNews